HINDI BRIDGE COURASE 9TH HINDI पाठ - 1 सूरज का ब्याह
BRIDGE COURSE HINDI
Class - 9th
अध्याय - 1
सूरज का ब्याह कविता
कक्षा 9वीं हिन्दी ब्रिज कोर्स पाठ 1
गायत्री कोचिंग क्लासेस
सूरज का ब्याह कविता
मोर करेंगे नाच, गीत कोयल सुहाग के गाएगी,
जीव-जन्तु भर गए खुशी से, वन की पाँत पाँत डोली,
"सावधान जलचरों, खुशी में सबके साथ नहीं फूलो,
एक सूर्य के ही मारे हम विपद कौन कम सहते हैं,
अगर सूर्य ने ब्याह किए, दस-पाँच पुत्र जन्माएगा,
अच्छा है, सूरज कँवारा है, वंश विहीन, अकेला है,
इस प्रचंड का ब्याह जगत की ख़ातिर बड़ा झमेला है।"
-रामधारी सिंह (दिनकर )
कार्यपत्रक-2
अपनी पसंद की एक कविता लिखिए।
उत्तर-
चाह नहीं सुरबाला के
गहनों में गूंथा जाऊं
चाह नहीं प्रेमी माला में
बिंध प्यारी को ललचाऊं।
कार्यपत्रक -3
निम्नलिखित शब्दों में कुछ तद्भव और कुछ तत्सम शब्द सम्मिलित हैं इन्हें चुनकर अलग-अलग कीजिए।
उत्तर-
कार्यपत्रक -4
समान तुक वाले शब्दों को पहचान कर लिखिए।
उत्तर-
1.कहर- नहर
2.कान- मान
3.रात- बात
4.मकान- दुकान
5.अपना- सपना
6.साथ- हाथ
7.तारा- नारा
8.बिटिया- घटिया
9.खिला- दिला
10. छिला- किला
11.सजाएगी- गाएगी
12. झमेला- अकेला
गायत्री कोचिंग क्लासेस
सम्पर्क करे 8878872479 8085872479
कार्यपत्रक-5
कविता में आए नए शब्दों का अर्थ लिखिए।
उत्तर-
1.अफवाह- उडती हुई खबर
2.मौर- मुकुट
3.विमल- सुंदर
4.उषा- सुबह
5.सुहाग- सौभाग्य
6.विटप- वृक्ष
7.मण्डप- छाया
8.वितान- विस्तार
9.पांत-पांत- पंक्ति-पंक्ति
10.वृध्द- बूढा
11.वन्दनवार- सजावट
12.जलचर- जलीय जीव
13.विपद- विपदा
14.प्रचण्ड- भयानक
15.खातिर- आवभगत
16.कंवारा- अविवाहित
17.ताप- तापमान / गर्मी
18.वंशविहीन- नि: संतान
19.झमेला- गड़बड़
20.छटपट- छटपटान
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तरों में से सही विकल्प चुनिए।
कहती सारी दुनिया जिसे किस्मत,
नाम है उसका हकीकत में मेहनत ।
जो रचते हैं, खुद अपनी किस्मत, वे कहे जाते हैं साहसी जो करते हैं, ईश्वर से शिकायत, वे कहे जाते हैं, आलसी
जो रुक गया, मिट गया उसका नामों-निशाँ
जो चलता रहा, अपनी मंज़िल वो पा गया।
खुशी के हकदार हैं वही, जिन्होंने दुःख को सहा
छोड़ के दामन फूलों का, काँटों की राह को चुना
निराशा का अंधकार मिटाकर, आशा के दीप जलाओ छोड़ भाग्य की दुहाई, अपनी किस्मत स्वयं बनाओ।
प्रश्न-हकीकत में किस्मत किसे कहते हैं?
1.सेहत
2.रहमत
3.सहमत
4.मेहनत
उत्तर- मेहनत
प्रश्न- जो अपनी किस्मत रचते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
1.साहसी
2.आलसी
3.रचयिता
4.मेहनती
उत्तर- साहसी
प्रश्न- सच्ची खुशी का हकदार कौन है?
1.खुशी देने वाला
2.दुख देने वाला
3.सुख सहने वाला
4.दुख सहने वाला
उत्तर- 4.दुख सहने वाला
प्रश्न4 - किसका अंधकार मिटाना है?
1.हताशा का
2.आशा का
3.निराशा का
4.भाषा का
उत्तर- 3.निराशा का
प्रश्न 5- किसे छोड़ने पर किस्मत बनती है?
1.भाग्य की दुहाई
2.कर्म की दुहाई
3.धर्म की दुहाई
4.गर्म की दुहाई
उत्तर- 1.भाग्य की दुहाई
प्रश्न 6 - जो रुक गया, मिट गया उसका…………।
1.हस्ती
2.व्यवहार
3.नामों - निशां
4.नाम
उत्तर- 3.नामों - निशां
कार्यपत्रक-7
नीचे दिए गए चित्र को देखकर अपने सरल शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए।
कार्यपत्रक-8
आज सुबह से उठकर आपने क्या-क्या किया उसके बारे में लिखिए।
उत्तर- आज सुबह उठकर मैंने अपने माता-पिता व दादा- दादी को प्रणाम किया। फिर ब्रश किया और ताजा पानी पिया। पानी पीकर फिर कुछ देर बाद मैंने दूध पिया और फिर मैं पढ़ाई करने लगा। पढ़ाई करके मैंने घर के कार्यों में सहायता की। फिर मैं तैयार होकर स्कूल गया। वहां सबसे पहले प्रार्थना सभा में प्रार्थना की और गुरुजनों का आशीर्वाद किया।
कक्षा 9वीं हिन्दी ब्रिज कोर्स सम्पूर्ण हल
गायत्री कोचिंग क्लासेस
सम्पर्क करे 8878872479 8085872479










टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें