अध्याय 5 .खनिज तथा ऊर्जा संसाधन समकालीन भारत-2. (भूगोल) Class 10th NCERT SOLUTION || GAYATRI COACHING CLASSES CHOURAI ||

 

    अध्याय  5 .खनिज तथा ऊर्जा संसाधन
   समकालीन भारत-2.  (भूगोल)  
Class 10th  NCERT SOLUTION  
|| GAYATRI COACHING CLASSES CHOURAI ||

        इस chapter से नक्शा पूछे जाते हैं ....   



स्मरणीय बिंदु

खनिज खनिज एक प्राकृतिक रूप से विद्यमान समरूप तत्व है जिसकी एक निश्चित आंतरिक संरचना है।

खनिजों का वर्गिकरण उनके भौतिक व रासायनिक गुणों जैसे- रंग, कठोरता, चमक, घनत्व, क्रिस्टल आदि के आधार पर किया जाता है।

वर्तमान समय तक भू पर्पटी पर 2000 से अधिक प्रकार के खनिजों की पहचान की जा चुकि है।

अयस्क ऐसी चट्टाने जिनमें विभिन्न अवयवों के साथ किसी खनिज विशेष का पर्याप्त मात्रा में संचयन या मिश्रण पाया जाता है।

धात्विक खनिज- ऐसे खनिज जिनमें धातुओं का अंश पाया जाता है। जैसे- लौह अयस्क, बॉक्साइड, स्वर्ण खनिज आदि। लौह खनिज- ऐसे खनिज जिनमें लौह धातु का अंश पाया जाता है। जैसे- लौह अयस्क, मैगनीज, निकल, कोबाल्ट आदि।

अलौह खनिज - ऐसे खनिज जिनमें लौह धातु का अंश नहीं पाया जाता है। जैसे- तांबा, सीसा जस्ता बऑक्साइड, सोना, चांदी प्लेटिनम, आदि।

बहुमूल्य खनिज- सोना, चांदी, प्लेटिनम आदि।

अधात्विक खनिज- ऐसे खनिज जिनमें धात्विक अंश नहीं पाया जाता।

ऊर्जा खनिज- ऐसे खनिज जिन्हे ईंधन या ऊर्जा प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है। जैसे कोयला, पेट्रोलीयम प्राकृतिक गैसा

प्लेसर निक्षेप- पहाडियों के आधार या घाटी तल की रेत में जलोढ़ जमाव के रूप में पाए जाने वाले खनिज निक्षेपों को प्लेसर निक्षेप कहते है।

रैट होल खनन- जोवाई व चेरापूंजी में कोयले का खनन परिवार के सदस्यों द्वारा एक लंबी संकीर्ण सुरंग के रूप में किया जाता है, जिसे रैट होल खनन कहते हैं।

प्रायद्वीपीय चट्टानों में कोयला, धात्विक खनिज, अभ्रक व अनेक प्रकार के अधात्विक प्रकार के खनिज भण्डार संचित है।

तेल खनिज पेट्रोलीयम प्रायद्वीप के पश्चिमी और पूर्वी किनारों की तलछटी चट्टानों में पाए जाते है।

उत्तर भारत के जलोढ मैदान में सामान्यतः खनिज नहीं पाए जाते।



   प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए- 

1. भारत में बॉक्साइट के निक्षेप मुख्यतयाः किस क्षेत्र में पाए जाते है-
(i) मेघालय पठार (ii) मालवा पठार
(iii) अमरकंटक पठार (iv) तिब्बत पठार
उत्तर - 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा निम्न कोटि वाला भरा कोयला है-
(i) पीट  (ii) एन्थ्रेसाइट (iii) लिग्नाइट  (iv) बिटुमिनस
उत्तर -

3. निम्नलिखित चट्टानों में से किस चट्टान के स्तरों में खनिजों का निक्षेपण और संचयन होता है-
(i) अवसादी चट्टानें (ii) कार्याांतरित चट्टानें
(iii) आग्नेय चट्टानें (iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -

4. लौह अयस्क का प्रकार नहीं है-
(i) हेमेटाइट (ii) मैग्नेटाइट (iii) सिडेराइट (iv) बॉक्साइट
उत्तर - 

5. निम्न में से ऊर्जा खनिज का उदाहरण है-
(i) जिंक (ii) कोयला (iii) अभ्रक (iv) लोहा
उत्तर -

6. निम्न में से कौन-सा खनिज सबसे कठोर है?
(i) बॉक्साइट (ii) हीरा (iii) लोहा (iv) सेलखड़ी
उत्तर - 

7. निम्न में से कौन-सा उच्च गुणवत्ता वाला लौह अयस्क है?
(i) सिडेराइट (ii) हेमेटाइट (iii) मेग्नेटाइट (iv) लिमोनाइट
उत्तर - 

8. निम्न में से कौन-सा राज्य अलौह खनिजों में धनी है?
(i) राजस्थान (ii) केरल (iii) बिहार (iv) पंजाब
उत्तर -

9. निम्न में से कौन-सा राज्य बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(i) झारखण्ड (ii) ओडिशा (iii) मध्य प्रदेश (iv) पश्चिम बंगाल
उत्तर -

10. निम्न में से कौन-सा बंदरगाह महाराष्ट्र-गोआ पेटी के लौह अयस्क का निर्यात करता है?
(i) मार्मागाओ (ii) कांडला (iii) न्यू मंगलौर (iv) मुम्बई
उत्तर -

11. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज अपक्षयित पदार्थ के अवशिष्ट भार को त्यागता हुआ चट्टानों के अपघटन से बनता है?
(i) कोयला (ii) बॉक्साइट (iii) सोना (iv) जस्ता
उत्तर - 

12. झारखंड में स्थित कोडरमा निम्नलिखित से किस खनिज का अग्रणी उत्पादक है?
(i) बॉक्साइट (ii) अभ्रक (iii) लौह अयस्क (iv) ताँबा
उत्तर - 

13. मोनाजाइट रेत में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पाया जाता है?
(i) खनिज तेल (ii) यूरेनियम (iii) थोरियम  (iv) कोयला
उत्तर -

उत्तर 1. (iv) अमरकंटक पठार 2. (i) पोट 3. (1) अवसादी चट्टानें 4. (iv) बॉक्साइट 5. (i) कोयला 6. (ii) हीरा 7. (m)

मेग्नेटाइट, 8. (1) राजस्थान 9. (ii) ओडिशा 10. (1) मार्मागाओ 11. (1) 12, (ii) अनक, 13. (ⅲ) थोरियम

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये-

1. प्राकृतिक गैस वर्तमान शताब्दी का है।

कक्षा

2. भारत में मुम्बई हाई, गुजरात और असम प्रमुख... उत्पादक क्षेत्र हैं।

3. कोयला उत्पादन में भारत का

स्थान है।









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Class 10th hindi कवि परिचय Ncert class 10th

Class 10th हिन्दी पद्य से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न Ncert solution

MP BOARD PAPER PATTERN HINDI CLASS 10TH